पॉपुलर ब्रांड iTel ने टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की है, Pad One नाम से अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया है.
भारतीय बाजार में iTel Pad One का मुकाबला Redmi Pad, Realme Pad Mini और Moto Tab G60 से होगा .
iTel Pad One में HD+ रिजॉल्यूशन वाला 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है
इसके कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश के साथ 5MP का प्राइमरी सेंसर है. वहीं टैबलेट में फ्रंट की तरफ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट स्नैपर मिलता है .
iTel Pad One यूनिसोक SC9863A1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है
iTel Tablet में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
आईटेल पैड वन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, 3.5 mm jack, FM और OTG सपोर्ट शामिल हैं
इसे ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
भारत में iTel Pad One की कीमत 12,999 रुपये है.