गर्मियों के मौसम में हेलमेट लगाकर ड्राइव करना काफी कठिन होता है
इस को ध्यान में रखते हुए स्टीलबर्ड ने सिर को ठंडा रखने के लिए एसबीए 19 आर2के फ्लिप-अप हेलमेट लॉन्च किया है।
स्टीलबर्ड के नए हेलमेट में में एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम दिया गया है, जिससे पहनने वाले को हवा मिलती है
स्टीलबर्ड एसबीए हेलमेट 3 साइज मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज में उपलब्ध है।
स्टीलबर्ड के नए हेलमेट की कीमत महज 1199 रुपये है
हेलमेट में एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम, नोज प्रोटेक्टर और फ्लिप-अप फीचर्स दिए गए है।
कंपनी के उम्मीद है कि हेलमेट मार्केट में यह गेम-चेंजर साबित होगा।
हेलमेट स्टीलबर्ड डीलरशिप और www.steelbirdhelmet.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है।