टोयोटा जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बीजेड4एक्स को लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में एसयूवी को पेश किया था।
टोयोटा बीजेड4एक्स का डिजाइन काफी स्पोर्टी है और यह बेहद जबरदस्त दिखती है।
Toyota bZ4X Electric SUV का इंटीरियर अन्य एसयूवी के मुकाबले शानदार है। इसमें अडवांस्ड डैशबोर्ड दिया गया है
टोयोटा बीजेड5एक्स में 71.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जिसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।
यह सिंगल चार्ज में 500km तक की दूरी तय कर सकती है
टोयोटा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकेगी
टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 40-50 लाख रुपये के बीच होगी।
भारत ने यह किआ, हुंडई के साथ ही ऑडी, वॉल्वो और मिनी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर को टक्कर देगी।