नुसरत भरुचा सुरक्षित भारत लौट आई हैं

मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नुसरत का एक वीडियो भी सामने आया

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई थीं.

इजराइल में शुरू हुई जंग के बीच नुसरत से संपर्क टूट गया था.

इजरायल पर हमास के अटैक से पहले का नुसरत भरूचा का वीडियो आया, जो वायरल हो रहा है

Video में नुसरत 'अकेली' के प्रीमियर पर इजरायली एक्टर्स संग हिंदी गाना गा रही हैं

नुसरूत इजरायल में 7 अक्टूबर से फंसी हुई थीं ...

नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने इजराइल के लिए गई थीं।

नुसरत की टीम का उनसे संपर्क टूट गया था, भारतीय एंबेसी की मदद से वापस भारत लौटीं

नुसरत की फिल्म Akeli का प्रीमियर हुआ था। फिल्म की कहानी भी एक ऐसी लड़की की है, जो युद्ध पीड़ित क्षेत्र में अकेली फंस जाती है।