वार्ड-54 का रिपोर्ट कार्ड: स्ट्रीट लाइट खराब, नालियां भी बजबजा रही, बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही जनता
Ward-54 Report Card : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोलना शुरू भी कर दिए हैं। भाजपा, कांग्रेस हो या अन्य क्षेत्रीय दल अपने सबसे मजबूत उम्मीदवारों को निकाय चुनावों के समर में लड़ाना चाहते हैं, लेकिन आखिरी फैसला तो जनता को ही करना और ये होगा जनप्रतिनिधियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर। आखिर आपके पार्षद और महापौर ने क्षेत्र के विकास के लिए कौन से कार्य किए हैं। 5 सालों तक आपके नेता जनता के बीच कितने सक्रिय रहे, पढ़िए ग्राउंड जीरो से आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट...
जनता ने ये कहा...
धनीराम साहू, वार्ड निवासी
साफ-सफाई का बुरा हाल है। वार्ड में नालियां कचरे और प्लास्टिक से बजबजाई हुईं हैं। हमारे क्षेत्र में नल के कनेक्शन हैं और नियमित पानी भी आ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अभाव है इलाज के लिए शहर की ओर भागना पड़ता है। पार्षद की सक्रियता ठीक-ठाक है। वार्ड में बाजार लगता है, लेकिन पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं है। जिसके कारण गंदगी बढ़ रही है। बाजार के लिए एक विकसित स्थान बाजार पसरा की सख्त जरूरत है।
गेंदलाल साहू, वार्ड निवासी
साफ-सफाई ठीक है। स्कूल बिल्डिंग का विस्तार होना चाहिए। पार्षद कभी भी क्षेत्र में नजर नहीं आती हैं। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से काम किए जाने चाहिए। अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीनों पर कब्जा बड़ी समस्या बनी हुई है।
मायाराम साहू, वार्ड निवासी
साफ-सफाई में सुधार क्षेत्र की प्रमुख मांग है। स्ट्रीट लाइट की हालत खराब है। नल कनेक्शन का विस्तार होना चाहिए। श्मशान घाट तो जैसे-तैसे बन गया है लेकिन वहां एक लोटा पानी की भी व्यवस्था नहीं है। नेताओं और अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है। एक सार्वजानिक सुलभ शौचालय भी होना चाहिए। राशन दुकान में स्टॉक की भी समस्या बड़ी है।
हेमलाल साहू, वार्ड निवासी
पार्षद सक्रिय नहीं है। हमारे घर तक तो नल का कनेक्शन पहुंचा ही नहीं है। कई बार गुहार लगा चुके हैं। चौराहों पर साफ-सफाई नहीं होती है अपने चौराहे पर मैं खुद ही झाड़ू लगाता हूं। बार-बार मांग करने के बाद भी आवास नहीं मिला।
बी.एल. सोनी, वार्ड निवासी
क्षेत्र में बिजली की भी समस्या है, ट्रांसफार्मर पर एक्स्ट्रा लोड है। राशन कार्ड भी नहीं बनते हैं। कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती है। कारखाने के नाम पर कुछ अनैतिक कार्य भी हो रहे हैं।
अगनुराम, वार्ड निवासी
सीसी रोड निर्माण की सख्त जरुरत है। लोग रात में गड्ढों में गिर जाते हैं। आज भी कई घरों में नल के कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं। नाली का भी निर्माण किया जाना चाहिए। स्ट्रीट लाइट की भी कमी है। प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि छोटी-मोटी बीमारी के लिए प्राइवेट अस्पतालों की और न दौड़ना पड़े।
पार्षद के घर के सामने ही नाली लबालब
यह तस्वीर पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर के घर के ठीक सामने की है। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नालियां कचरे और पॉलिथिन से बजबजाई हुई है। इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण मच्छर और उनके वजह से होने वाली बीमारियां बड़ी समस्या बनी हुईं हैं। अगर पार्षद निवास से 10 कदम की दूरी पर ही सफाई की ये हालत हो, तो आप समझ ही सकते हैं वार्ड के अन्य क्षेत्रों में क्या हालत होगी।
टिकट की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी की गई है। पैनल में हमारा नाम भी है, लेकिन आखिरी फैसला हाईकमान को करना है। पिछले 5 सालों में हमने जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। साफ सफाई, बिजली, सड़क को लेकर जो बन सका हमने किया है। कंदूल रोड में स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। स्मार्ट टॉयलेट स्मार्ट भवन के निर्माण के लिए लगातार मांग की जा रही है।
उमा चन्द्रहास निर्मलकर, पार्षद, कॉमरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक-५४