बंगाल की राजनीति में बढ़ी हलचल, शुभेंदु के परिवार ने अभिषेक बनर्जी को चाय पर बुलाया

बंगाल की राजनीति में बढ़ी हलचल, शुभेंदु के परिवार ने अभिषेक बनर्जी को चाय पर बुलाया
X

कोलकाता। विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच शुक्रवार को विधानसभा में अचानक हुई ''शिष्टाचार मुलाकात'' को लेकर अटकलें अभी खत्म भी नहीं हुई थी किअधिकारी परिवार की तरफ से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को चाय पर आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी के भाई एवं तृणमूल सांसद दिव्येंदु अधिकारी ने अभिषेक को कांथी स्थित अधिकारी परिवार के निवास ''शांतिकुंज'' में चाय पर आमंत्रित किया है।

तीन दिसंबर को अभिषेक की कांथी में जनसभा है। सभास्थल कांथी प्रभात कुमार कॉलेज मैदान से महज 200 मीटर की दूरी पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का घर शांतिकुंज है। पिछले दो मौकों पर अभिषेक ने अधिकारी के गढ़ में रैली कर शुभेंदु पर हमला बोला था। इसके जवाब में नंदीग्राम के विधायक ने भी करारा जवाब दिया था। अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि क्या अभिषेक पार्टी सांसद के आमंत्रण पर शुभेंदु अधिकारी के घर जाते हैं या नही!

Tags

Next Story