बंगाल में बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी सहित दो को पकड़ा, घुसपैठ के दौरान किया गिरफ्तार

बंगाल में बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी सहित दो को पकड़ा, घुसपैठ के दौरान किया गिरफ्तार
X
कोलकाता। जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक सहित दो को पकड़ा है। सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसकी जानकारी दी।

बताया गया है कि रायगंज सेक्टर के अधीन 61 बटालियन बीएसएफ के सीमा चौकी भीमपुर के सीमा पंहरीयोें ने एक भारतीय महिला को घुसपैठ के आरोप में पकड़ा। पकड़े गए महिला का नाम गीता देवी (33) है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पकड़े गए महिला को हिली थाने को सौंप दिया।

इसके अलावा सूचना आधार पर कार्रवाई करते हुए रायगंज सेक्टर के अधीन 61 बटालियन बीएसएफ के सीमा चौकी गोविन्दपुर के सीमा प्रहरीयों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद सिहाब इस्लाम (25) है।

इसके आलावा, 13 से 15 अगस्त तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 13 मवेशी, 2347 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप सहित विविध सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत पांच लाख 97 हजार 675 रूपये आंकी गई है

Tags

Next Story