- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- पश्चिम बंगाल
बंगाल हिंसा पर कांग्रेस- माकपा ने जताई चिंता, कहा - जनता ने अराजकता के लिए नहीं दिया वोट
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से जारी हिंसा पर माकपा और कांग्रेस ने भी चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विट किया, 'क्या बंगाल में हिंसा की रिपोर्ट, इनके विजय का उत्सव है? यह निंदनीय है। इसका विरोध होना चाहिए। कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के बजाए टीएमसी इन कामों में लिप्त है। माकपा हमेशा लोगों की मदद करने के लिए मौजूद है।'
Are these reports of gruesome violence in Bengal TMC's 'victory celebrations'?Condemnable.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 3, 2021
Will be resisted & rebuffed.
Instead of focusing on combating the pandemic TMC unleashes such mayhem.
CPI(M), as always, will be with the people to protect, assist, providing relief. pic.twitter.com/zZUSfNH4wn
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, "चुनाव के बाद टीएमसी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा अस्वीकार्य है। बच्चे और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। मैं निश्चित हूं कि बंगाल के लोगों ने इस अराजकता के लिए वोट नहीं किया है।"
The post poll violence that has been unleashed by the TMC on the Congress workers is unacceptable. Even women and children are not spared. I'm sure the people of West Bengal did not vote for this lawlessness.
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) May 4, 2021
@INCWestBengal @INCIndia https://t.co/uNZ6H1mLZP
उल्लेखनीय है चुनाव परिणाम के बाद हो रही हिंसा की पूरे देश में निंदा हो रही है। सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यलयों में तोड़फोड़ और कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।