ईडी का बड़ा खुलासा, अर्पिता के पास रुपयों की खेप लेकर जाता था डिलीवरी ब्वॉय

ईडी का बड़ा खुलासा, अर्पिता के पास रुपयों की खेप लेकर जाता था डिलीवरी ब्वॉय
X

कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी पर ईडी का शिकंजा कसता चला जा रहा है। अर्पिता के पास 50 करोड़ की नगदी मिलने के बाद से हर किसी के मन में यही बात आ रही है की आखिर इतना बड़ी राशि को अर्पिता के पास कैसे पहुंची। ईडी ने इसका खुलासा करते हुए बताया की डिलीवरी बॉय की आड़ में नकदी अर्पिता के फ्लैट पर पहुंचाई जाती थी।

ईडी के अनुसार, अर्पिता के घर तक रुपये पहुंचाने का काम डिलीवरी ब्वॉय को सौंपा जाता था। ऐसे लोग जो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट अथवा पिज़्ज़ा डिलीवरी आदि का काम करते हैं वे रुपये लेकर जाते थे और पहुंचाते थे। खास बात यह है कि उन लोगों को भी यह जानकारी नहीं होती थी कि वह क्या कुछ डिलीवरी कर रहे हैं। अर्पिता के घर से कुल 50 करोड़ रुपये नगद मिले हैं जिनमें से 22 करोड रुपए टालीगंज के डायमंड सिटी फ्लैट से मिले हैं जबकि 28 करोड़ रुपये बेलघरिया से बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि रुपये पहुंचाने के लिए ऐसे लोगों का इस्तेमाल किया जाता था जो सामानों की डिलीवरी करते हैं। इससे कंपलेक्स में रहने वाले लोगों को संदेह भी नहीं होता था और आसानी से रुपये पहुंच जाते थे

Tags

Next Story