सौरव गांगुली को लेकर बंगाल में छिड़ा घमासान, शाहरुख़ खान की जगह ब्रांड एम्बेसडर बनाने की उठी मांग

सौरव गांगुली को लेकर बंगाल में छिड़ा घमासान, शाहरुख़ खान की जगह ब्रांड एम्बेसडर बनाने की उठी मांग
X

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से बंगाल में राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने दावा किया है कि गांगुली को साजिश के तहत हटाया जा रहा है। हैं।गांगुली को जिस तरह से वंचित किया गया है, वह ठीक नहीं है और बेहतर होता कि उन्हें आईसीसी में भेजा जाता। जगमोहन डालमिया और शरद पवार आईसीसी में थे। सौरव भी आईसीसी के प्रतिनिधि रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करूंगी कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव में प्रतिद्वंदिता करने दी जाए।

ममता बनर्जी के इस दांव पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान की जगह सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग की है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा, "ममता बनर्जी को पहले शाहरुख खान को हटाना चाहिए. बंगाल के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? क्यों रहेंगे शाहरुख खान? सौरव गांगुली को वहां रहने की जरूरत है. उन्हें पहले ऐसा करने के लिए कहें. बहुत ज्यादा राजनीति करने से बचें." शुभेंदु अधिकारी ने हमला बोलते हुए कहा, "ममता बनर्जी ने बंगाल में खेल समाप्त कर दिया है। "

शाहरुख़ ब्रांड एम्बेस्डर -

शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा, "अगर सौरव गांगुली बंगाल की जान और शान हैं, अगर ममता बनर्जी इसे इतने लंबे समय के बाद समझतीं हैं, अगर वह पहले समझतीं, तो वह सौरव गांगुली को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाती। बता दें की शाहरुख़ खान आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयर होल्डर्स में से एक है। किसी समय सौरव गांगुली इस टीम के कप्तान थे लेकिन सन्यास के बाद वह टीम से बाहर हो गए। ममता बनर्जी ने केकेआर के कप्तान की जगह मालिक शाहरुख़ को बंगाल का एम्बेस्डर नियुक्त कर रखा है।

Tags

Next Story