- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- पश्चिम बंगाल
कोलकाता में व्यापारी ने खटिया के नीचे छिपा रखे थे 7 करोड़, ED ने ढूंढ निकाले
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज ईडी ने 6 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। एक कारोबारी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बरामदगी हुई है। इसे गिनने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अधिकारियों को काउंटिंग मशीन लेकर बुलाया गया है।इस अभियान में ED ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, गार्डनरिच के शाही अस्तबल गली में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर छापा मारा। ईडी अफसरों को खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक खाट के नीचे से सात करोड़ की नोटों की गड्डियां मिली हैं। नोट को जब्त कर लिया गया है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है।निसार खान फिलहाल घर ही पर हैं। ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। कहां से पैसे आए और किस लिए रखे गए थे, इस बारे में पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है की ईडी ने ये कार्रवाई मोबाइल गेमिंग ऐप से धोखाधड़ी के मामले में की है। ईडी ने जिन जगहों पर रेड की उसमें से न्यू टाउन, एकबेल्लोर, पार्क स्ट्रीट और गार्डन रीच शामिल हैं