- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के जंगलों में मिले चार कंगारू, वन विभाग जांच में जुटा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के जंगलों में कंगारू बरामद हुए हैं जिसे लेकर वन विभाग जांच में जुट गया है। आस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाने वाला यह जानवर भारत में नहीं मिलता। जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में जंगल से चार कंगारू बरामद हुए हैं जिनमें से एक मृत हालत में मिला है जबकि बाकी के तीन को स्थानीय लोगों ने राजगंज प्रखंड के वन विभाग को सौंप दिया है।
यहां के डमबग्राम रेंज के फरबारी नेपाली क्षेत्र में एक खेत के अंदर एक कंगारू मृत हालत में बरामद हुआ जिसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी गई थी। उसके बाद वन कर्मी इसे निकालकर बंगाल सफारी पार्क ले गए हैं जहां जांच चल रही है। बाकी जंगल की तलाशी लेने पर तीन और कंगारू जिंदा हालत में मिले हैं जिनकी देखरेख की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि इन कंगारुओं को यहां लाने में पशु तस्करों का हाथ हो सकता है। इसके पहले मार्च में हैदराबाद के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो कंगारुओं की तस्करी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु कंगारू दूसरे देशों में सिर्फ चिड़िया घरों में ला कर रखे गए हैं लेकिन जंगलों में इनका मिलना चौंकाने वाला है।