महंगाई के खिलाफ ममता ने "जय बांग्ला" लिखा हुआ बैनर डाल निकाला पैदल मार्च

महंगाई के खिलाफ ममता ने जय बांग्ला लिखा हुआ बैनर डाल निकाला पैदल मार्च
X

कोलकाता। एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की मेगा रैली को संबोधित किया था। अब सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता की सड़कों पर उतरकर शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

महंगाई के खिलाफ कोलकाता की सड़कों पर उतरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हजारों की संख्या में उनकी पार्टी की महिलाएं मार्च किया। ममता ने इस मार्च में भी भाजपा को 'बाहरी' करार देने और क्षेत्रीयता का संदेश देने की कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने अपने गले में "जय बांग्ला" लिखा हुआ बैनर डाल रखा है। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से करीब साढे चार किलोमीटर लंबा डोरीना क्रॉसिंग तक ममता बनर्जी को मार्च करना है। इसमें उनका मुख्य मुद्दा पेट्रोलियम उत्पादों के साथ-साथ रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ विरोध जताना है।ा


Tags

Next Story