ईडी की पूछताछ में छूटे ममता कैबिनेट के मंत्री के पसीने, डॉक्टर बुलाए गए

ईडी की पूछताछ में छूटे ममता कैबिनेट के मंत्री के पसीने, डॉक्टर बुलाए गए
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी से अधिकारियों की सात घंटे तक पूछताछ के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है।शुक्रवार सुबह 70 से 80 की संख्या में निकले ईडी अधिकारी 13 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने पहुंचे। जिसमें मंत्री पार्थ चटर्जी का नाकतला स्थित घर भी शामिल है।

छापेमारी के समय पार्थ चटर्जी घर पर ही थे। ईडी के अधिकारियों ने उनसे सुबह से ही उनसे पूछताछ शुरू कर दी। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाने की जरूरत पड़ी।सूत्रों ने बताया है कि जब ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे थे तो पार्थ चटर्जी के अधिवक्ता भी मौके पर मौजूद थे। उनसे कई सारे सवालों के जवाब लिए गए हैं। घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनमें शिक्षकों की भर्ती से संबंधित जानकारियां दी गई है।

Tags

Next Story