बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने थाने को लगाई आग

बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने थाने को लगाई आग
X

कलियागंज।पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक दलित नाबालिग के साथ कथित रेप और हत्या के बाद शुरू हुई हिंसा मंगलवार को फिर से भड़क गई। घटना के बाद से लगातार ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में बलात्कार का जिक्र ना होने के कारण प्रदर्शनकारी भड़क गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया। जिससे स्थिति एक बार फिर बेकाबू हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी भीड़ ने थाने में आग लगा दी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बता दें कि गत 21 अप्रैल को कालियागंज में तालाब किनारे एक किशोरी का अर्धनग्न शव मिला था। परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई। रविवार से बाद पूरे इलाके में सात दिनों के लिए धारा 144 लागू है।


Tags

Next Story