मुरादाबाद: संभल हिंसा में पुलिस एक्शन की पत्नी ने की तारीफ तो पति ने दे दिया तीन तलाक, कहा- तू काफिर है

संभल हिंसा में पुलिस एक्शन की पत्नी ने की तारीफ तो पति ने दे दिया तीन तलाक, कहा- तू काफिर है
X

मुरादाबाद। उत्तरा प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया गया क्योंकि उसने संभल में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की तारीफ कर दी थी। इस पर महिला के पति ने उससे यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि, तू मुसलमान नहीं है तू काफिर है। मुझे तेरे साथ नहीं रहना। निकल जा मेरे घर से, तुझे घर में नहीं रखूंगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, बीते 30 नवंबर को एजाजुल ने मेरे साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया, तभी से समझौते की कोशिशों में लगी थी। 4 दिसंबर को इसी कोशिश में एजाजुल के ऑफिस जा रही थी। ऑफिस से कुछ दूर पहले ही एजाजुल मिला। उस वक्त मैं संभल हिस्सा से संबंधित जामा मस्जिद का वीडियो यूट्यूब पर देख रही थी। इसमें पुलिस पर लोग पत्थर चला रहे थे।

इतने में एजाजुल ने वीडियो बंद करने को कहा और बोला, तू मुसलमान नहीं काफिर है। इस पर मैंने उससे कहा कि जब कोई पुलिस पर पत्थर चलाएगा तो पुलिस को भी तो आत्मरक्षा का अधिकार है। इतने पर वो चिढ़ गया। उसने तुरंत तीन तलाक दे दिया।

SSP सतपाल अंतिल का कहा कि, महिला की लिखित में शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। संबंधित थाना प्रभारी को FIR लिखने के लिए आदेश दिया है। वकील अभिषेक शर्मा ने बताया- तीन तलाक को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ससुराल वालों पर भी लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता के अनुसार पति की मौत के बाद 2021 में वह कटघर के ही लाजपतनगर निवासी युवक के संपर्क में आई थी। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था लेकिन बाद में पुलिस कार्रवाई के डर से उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद से ससुराल में दहेज के लिए उसका उत्पीड़न होने लगा। इतना ही नहीं उसके पति ने पहली शादी से हुई उसकी बेटी से कई बार छेड़छाड़ की। जेठ ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की।


Tags

Next Story