Rajgarh Suicide Case: पत्नी का अवैध संबंध नहीं सह पाया युवक, रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी जान
Rajgarh Suicide Case
Rajgarh Suicide Case : राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी है। युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें उसने अपनी पत्नी के दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध के चलते यह कदम उठाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक ने युवक राजगढ़ जिले के पचोर में रेलवे ब्रिज पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी के दूसरे व्यक्ति के साथ चले जाने की बात बोलकर आत्महत्या करने की बात कही।
मौत से पहले बनाई वीडियो
पचोर में स्कूल बस हेल्पर बालमुकुंद वर्मा पहले अपने बाइक से नेवज नदी के पुल पर गया, वहां अपनी बाइक खड़ी की और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में बालमुकुंद अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाते हुए कहा, पत्नी ने धोखा दिया है, जमीन-जायदाद सब बिकवा दी है अब मरने जा रहा हूं।
ये है पूरा मामला
झाड़मऊ थाना जीरापुर निवासी बालमुकुंद पिता बापूलाल वर्मा उम्र 30 साल ने रविवार शाम रेल की पटरी पर खड़े होकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में पत्नी के दूसरे व्यक्ति के साथ चले जाने की बात कहते हुए आत्महत्या करने का प्रयास करता नजर आ रहा है। बाद में बालमुकुंद ब्रिज से नीचे कूद गया।
आसपास मौजूद लोग और पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पहले पचोर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे राजगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। राजगढ़ में इलाज के दौरान बालमुकुंद की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की पत्नी और जिस युवक के साथ फरार हुई उसकी तलाश शुरू कर दी।
मामले की जाँच जारी है ...
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद एक अपराध में बालमुकुंद को पुलिस पकड़ कर ले गई थी जहां उसके साले ने उसकी जमानत करवा कर मदद की थी। ढाई महीने पहले किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद बालमुकुंद की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।