Home > Archived > अस्पताल और पैथ लैब का पंजीयन जांच बगैर नहीं होगा

अस्पताल और पैथ लैब का पंजीयन जांच बगैर नहीं होगा

अस्पताल और पैथ लैब का पंजीयन जांच बगैर नहीं होगा
X

अस्पताल और पैथ लैब का पंजीयन जांच बगैर नहीं होगा

गुना, 23 दिसम्बर । जिले में संचालित हो रही पंजीकृत निजी अस्पतालों के पंजीयन का नवीनीकरण बिना सीएमएचओ के जांच के बगैर नहीं होगा। सीएमएचओ अस्पताल की सुविधाओं से लेकर भवन, फर्नीचर, स्टाफ, स्वच्छता सहित मशीनी संसाधन व सभी प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद ही पंजीयन का नवीनीकरण करेंगे। इसके लिए शासन ने नए सिरे से सीएमएचओ को आदेश जारी किया है। शासन ने हवाला दिया है कि पूर्व में कुछ सीएमएचओ ने लापरवाही बरतते हुए बिना दस्तावेजों की जांच किए अस्पतालों को पंजीयन जारी किए हैं। अब इस तरह की लापरवाही न हो, इसलिए जांच की जाएगी। एक सप्ताह पहले संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र ने आदेश जारी किया है। इसमें बताया है कि निजी अस्पतालों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। इसके तहत प्राप्त होने वाले आवेदन में बताई सुविधाओं की जांच की जाना है। इसके बाद ही पंजीयन का नवीनीकरण किया जाए। सीएमएचओ डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि अपने यहां इस तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है। लेकिन शासन के आदेश पर अस्पतालों की जांच करेंगे। शासन ने निजी अस्पतालों के निरीक्षण के लिए मार्च में भी आदेश जारी किया था। इस दौरान शासन ने बताया था कि निजी अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायतें विभिन्न प्रकार से शासन तक पहुंच रही थी। जिले में संचालित होने वाली निजी अस्पताल की जांच के साथ ही फर्जी तरीके से संचालित हो रही अस्पताल, क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 23 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top