Home > Archived > उप्र सरकार उरी के चार शहीदों के आश्रितों को देगी 20-20 लाख

उप्र सरकार उरी के चार शहीदों के आश्रितों को देगी 20-20 लाख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने इस घटना में शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित चार शहीदों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि रविवार को उरी में सैनिकों के शिविर पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर दिया गया था। इस आतंकी हमले में सेना के शहीद 17 जवानों में चार उत्तर प्रदेश के हैं। इनमें संतकबीरनगर के गणेश शंकर, बलिया के आरके यादव, गाजीपुर के हरिन्दर यादव तथा जौनपुर के राजेश कुमार सिंह शहीद हो गए थे।

Updated : 19 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top