Home > Archived > मेरठ को पछाड़कर कानपुर फाइलन में पहुंची

मेरठ को पछाड़कर कानपुर फाइलन में पहुंची

मेरठ को पछाड़कर कानपुर फाइलन में पहुंची
X

अंतर्राज्यीय क्रिकेट महाकुंभ में कानपुर से ऋषभ मिश्रा बने मैन आफ द मैच

दबोह।
पूर्वमंत्री व लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के पिता मथुरा सिंह की पुण्य स्मृति में स्व. मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति दबोह के तत्वधान में 11वां अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का महाकुंभ दबोह नगर के शा. इंटर कालेज के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के छटवे दिवस पूल बी के दूसरे मैच में टीम मेरठ एकादश और कानपुर एकादश मैदान में उतरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, शिवमोहन राजावत, लहार नप अध्यक्ष छक्कुलाल वर्मा, उपाघ्यक्ष नरेश सिंह राजावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्व. मथुरा सिंह के चित्र पर तिलक लगा कर माल्यार्पण किया। उसके बाद समिति अध्यक्ष रमा चौधरी द्वारा पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत स्व. मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति के सचिव हाकिम चौधरी ने खिलाडिय़ों का अतिथियों से परिचय कराया। परिचय प्रक्रिया के उपरांत दोनों टीमों के बीच मैच प्रारंभ हुआ।
मैच के दौरान कानपुर एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करके 25 ऑवर में कुल 174 रनों का लक्ष्य टीम मेरठ एकादश के सामने रखा, जिसके जवाब में मेरठ केवल 138 रन बनाकर आल आउट हुई और कानपुर फाइनल में पहुंची, कानपुर एकादश टीम की जीत का श्रेय ऋषभ मिश्रा को जाता है जिन्होंने टीम को बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए व बॉलिंग करते हुए मेरठ एकादश के चार विकेट झटके। ज्ञात रहे कि ऋषभ मिश्रा ने टूर्नामेंट के पंचम दिवस भी 20 गेंदों में 37 रन देकर चार विकेट मथुरा एकादश के झटके थे उसमें भी उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था और मैच के छटवे दिवस भी मैन आफ द मैच का पुरुस्कार कानपुर टीम से ऋषभ मिश्रा को बतौर अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, शिवमोहन राजावत, लहार नप अध्यक्ष छक्कुलाल वर्मा, उपाघ्यक्ष नरेश सिंह राजावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह, समिति सचिव हाकिम सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष रियाज खान, पार्षद सनाउल्ला खान आदि के द्वारा दिया गया। इस दौरान मैच के पंचम दिवस सचिव हाकिम चौधरी, मण्डी अध्यक्ष रामकुमार गुर्जर, संरक्षक नाजिम खान, कोषाध्यक्ष रियाज खान, दिलीप नायक, पंकज शर्मा, मुजीब खान व कोमेंट्रेटर के रूप में रजनीश पालिबाल, रामू श्रीवास्तव, श्यामू राजौरिया, नीरज यादव के साथ दिलीप सोनी उपस्तिथ रहे।

Updated : 15 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top