Home > Archived > बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरुकता शिविर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरुकता शिविर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरुकता शिविर
X


भिण्ड।
संस्था श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत विकास खण्ड भिण्ड के ग्राम ईश्वरी में जागरुकता शिविर एवं नारी चौपाल का आयोजन जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विनोद कुमारी, आशा कार्यकर्ता रानी शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी कौरव, कार्यकर्ता हिमांशू सिंह सेंगर, आशा जिला प्रशिक्षक हेमंत कुमार दौहरे एवं जनसमुदाय से महिलाए व पुरुष उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ग्राम की सबसे बुजुर्ग महिला श्रीमती सरस्वती शर्मा, सबसे अधिक पढ़ी लिखी महिला श्रीमती सोनाली राजावत को प्रशंसा/ सम्मानित पत्र प्रदान किया गया एवं माह नवंबर में जन्मी कन्या दंपत्ति श्रीमती प्रीती जाटव, श्रीमती विपिन चौहान, श्रीमती उर्मिला जाटव को गौरव पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मी कौरव ने कहा कि घटते शिशु लिंगानुपात के दुष्परिणामों में महिलओं के प्रति हिंसा में वृद्धि, बाल विवाह आदि है। पुरुष प्रधान समाज अपनी सोच में बदलाव कर समानता का व्यवहार करें महिला को सशक्त बनाने के लिए बेटियों को अवश्य पढ़ाएं। बेटियों के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए, ताकि बेटा बेटी के प्रति भेदभाव को दूर कर सकें। बेटियां दोनों कुलों का नाम रोशन करती हैं, बेटी बचाईए और उन्हें पढ़ाकर सशक्त बनाईए।

Updated : 16 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top