Home > Archived > भारतीय बाजार में नंबर वन बनने की तैयारी में यह कंपनी

भारतीय बाजार में नंबर वन बनने की तैयारी में यह कंपनी

भारतीय बाजार में नंबर वन बनने की तैयारी में यह कंपनी
X

नई दिल्ली। लेनोवो कंप्यूटर के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है अब वह भारत में नंबर एक बनने की तैयारी कर रही है। चीन की कंपनी लेनोवो का कहना है कि वो अगले दो साल में देश के कंप्यूटर बाजार में शीर्ष स्थिति बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है।

हम आपको बता दें कि देश में कंप्यूटर का कुल बाजार 40 लाख इकाई का है जिसमें 30 लाख नोटबुक कंप्यूटर और 10 लाख डेस्कटॉप कंप्यूटर शामिल हैं। नई उभरती श्रेणियों के बाजार में 10% हिस्सेदारी रखने का अनुमान है और लेनोवो को उम्मीद है कि अगले साल तक वह इसे दोगुना कर लेगी क्योंकि कंपनी
इन उत्पादों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही है।

गोरतलब है कि कंपनी के भारतीय कारोबार के कार्यकारी निदेशक (कारोबार और ई-वाणिज्य) राजेश थंडानी ने हाल ही में कहा, 'हम सालाना आधार पर 20% वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। भारत के कंप्यूटर और टैबलेट बाजार में हम अगले दो साल में पहले स्थान पर आना चाहते हैं।' पिछली कुछ तिमाहियों से भारत में उपभोक्ता कंप्यूटर बाजार समान ही बना हुआ है और कंपनी अब गेमिंग, परिवर्तनीय, पतले और हल्के कंप्यूटर जैसी उभरती श्रेणियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

Updated : 23 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top