Home > Archived > खाद्य विभाग का 12 दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की, 27 सिलेंडर व 3 रिफिलिंग मशीनें जब्त

खाद्य विभाग का 12 दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की, 27 सिलेंडर व 3 रिफिलिंग मशीनें जब्त

खाद्य विभाग का 12 दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की, 27 सिलेंडर व 3 रिफिलिंग मशीनें जब्त
X

नीमच। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को घरेलू गैस के दुरूपयोग की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न 12 संस्थानों, दुकानों पर छापा मारते हुए आकस्मिक जांच की गई। देर शाम तक चली इस कार्रवाई में इन संस्थानों से 27 गैस सिलेण्डर तथा 3 रिफिलिंग मशीनें जप्त की गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी एम.एस.अलावा ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देशन में नायब तहसीलदार जुबैर खान सहायक आपूर्ति अधिकारी जी.एल.बोरसिया एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी ज्योति थानेश्वर की टीम ने बुधवार को सिग्मा ट्रेवल्स नीमच पर आकस्मिक जांच कर, 8 गैस सिलेण्डर एवं एक रिफिलिंग मशीन, स्टार ट्रेवल्स नीमच से एक सिलेण्डर एवं एक रिफिलिंग मशीन, पाटीदार मारूती केयर नीमच से 2 सिलेण्डर एवं एक रिफिलिंग मशीन जप्त कर, प्रकरण बनाया गया है। गैस के दुरूपयोग पाये जाने पर फाईन ऑटो गैरेज नीमच से 3 सिलेण्डर, वर्मा रेस्टोरेंट नीमच से 2 सिलेण्डर, गोविन्दम होटल नीमच से 2 सिलेण्डर, द्वारिका रेस्टोरेंट नीमच से 2 सिलेण्डर, शिवम टी स्टाल मण्डी गेट नीमच से 2 सिलेण्डर, गणपति स्वीटस बघाना से 2 सिलेण्डर, बजरंग रेस्टोरेंट धनेरिया रोड से एक सिलेण्डर, शिवज्योति नमकीन से एक सिलेण्डर, जैन पराठा सेंटर बघाना से एक सिलेण्डर जप्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी एम.एस.अलावा ने बताया कि उक्त सभी संस्थानों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Updated : 23 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top