Home > Archived > ठंडी पड़ी वाटर एटीएम की योजना,जो लगे वो भी बने शोपीस

ठंडी पड़ी वाटर एटीएम की योजना,जो लगे वो भी बने शोपीस

ठंडी पड़ी वाटर एटीएम की योजना,जो लगे वो भी बने शोपीस
X

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहरवासियों को शहर के प्रमुख स्थानों पर सस्ता एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई वाटरएटीएम लगाने की योजना प्रथम चरण में ही फुस्स हो गई है। निगम द्वारा प्रथम चरण में शहर के चार स्थानों पर वाटरएटीएम लगाए गए,लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में नगरवासियों को यह नहीं पता कि वाटर एटीएम कहां लगे हैं। जबकि अन्य स्थानों पर वाटरएटीएम लगाने की योजना ठंडे बस्ते में पड़ी नजर आने लगी है। एक तरफ शहर जहां स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हो गया है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर सिर्फ ठेंगा दिखाया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण वाटर एटीएम लगाने की योजना दिखाई दे रही है। पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप मॉडल पर नगर निगम व डेल्टा प्योर वाटर सोल्यूशन कंपनी के साथ रेलवे स्टेशन, गांधी मार्केट, बस स्टेण्ड, बारादरी चौराहा, सदर बाजार, राजीव प्लाजा, हजीरा चौराहा, अचलेश्वर मंदिर, फूलबाग चौराहा,खेड़ापति मंदिर, सांईबाबा मंदिर पर वाटर एटीएम लगाने की योजना पर कंपनी के कारिंदों ने कार्य शुरू किया था, लेकिन अभी तक मात्र चार स्थानों पर ही वाटरएटीएम ही चालू हो पाएं हैं। सूत्रों की मानें तो यह चारों एटीएम में भी कर्मचारी सही समय पर नहीं बैठते हैं। जिसके चलते कई लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

11 स्थानों पर लगने थे वाटरएटीएम

शहर में वाटर एटीएम लगाने के लिए 11 स्थानों को चिन्हित किया गया था। जिसमें वाटर एटीएम के मूल्य भी निर्धारित किए थे। एक रुपए में 250 एमएल पानी, 5 रुपए में एक लीटर और 10 लीटर पानी 18 रुपए में देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन पहले चरण में जिन स्थानों पर वाटरएटीएम लगाए गए हैं,वह भी ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं।

Updated : 6 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top