Home > Archived > कॉपी देखने पहुंचे छात्रों ने परीक्षा भवन पर किया हंगामा

कॉपी देखने पहुंचे छात्रों ने परीक्षा भवन पर किया हंगामा

कॉपी देखने पहुंचे छात्रों ने परीक्षा भवन पर किया हंगामा
X

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय से रिओपनिंग का फार्म भरने के बाद कॉपी देखने पहुंचे छात्रों ने कॉपी देखकर परीक्षा भवन में हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना था कि उनकी कॉपी ठीक से नहीं जांची गई हैं, जिस कारण वह फैल हुए हैं।

जीवाजी विवि से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों से एमबीए करने वाले छात्रों ने विगत दिनों द्वितीय सेमेस्टी की परीक्षा दी थी, जिसमें बड़ी संख्या छात्र में फैल हो गए थे। फैल होने पर छात्रों ने रीओपनिंग का आवेदन किया और सोमवार को मार्केटिंग मैनेजमेंंट विषय की कॉपी देखने के लिए परीक्षा भवन पहुंचे। कॉपी देखने वाले 166 में से अधिकांश छात्रों के शून्य से लेकर पांच अंक ही दिए गए थे, जिसको लेकर छात्रों का कहना था कि उनकी कॉपी गलत जांची गई है क्योंकि उन्होंने उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के अनुरूप ही उत्तर लिखे हैं। कॉपी देखने के बाद पहले तो छात्रों ने परीक्षा भवन में हंगामा करते हुए विवि के अधिकारियों को बुलाने की मांग की और जब अधिकारी नहीं आए तो सभी छात्र प्रशासनिक भवन पहुंच गए, लेकिन विवि में प्रो. अशोक शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा था, जिस कारण विवि के अधिकारियों से छात्र मिल नहीं सके और वह वापस लौट गए।

Updated : 7 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top