Home > Archived > दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर

दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर

दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर
X

नई दिल्ली। फिल्म मोहल्ला अस्सी के निर्माता ने दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की याचिका दायर की है। मोहल्ला अस्सी के निर्माता क्रासवर्ड एंटरटेंमेंट ने प्रसून जोशी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन न करते हुए फिल्म को ए सर्टिफिकेट जारी नहीं किया।

फिल्म को सीबीएफसी ने लटका दिया था और इसमें 10 जगहों पर कट लगाने की बात कही थी। सीबीएफसी के फैसले के खिलाफ क्रासवर्ड एंटरटेंमेंट ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने पिछले 11 दिसंबर को सीबीएफसी द्वारा लगाए गए 10 कट्स में से 9 को बेवजह करार देते हुए निरस्त कर दिया था और सीबीएफसी को एक हफ्ते के अंदर ए सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश जारी किया था।

सीबीएफसी ने हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए रिव्यू याचिका दायर की है जिस पर 5 जनवरी को सुनवाई होगी। आदेश पालन न करने पर क्रॉसवर्ड एंटरटेनमेंट ने सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी के खिलाफ नई याचिका दर्ज कराई है। इस याचिका पर कोर्ट 12 जनवरी को सुनवाई करेगा।

Updated : 26 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top