Home > Archived > रेलवे कैशलेस मुहिम में जुर्माना भी होगा डिजिटल

रेलवे कैशलेस मुहिम में जुर्माना भी होगा डिजिटल

रेलवे कैशलेस मुहिम में जुर्माना भी होगा डिजिटल
X

टिकट चैकिंग स्टॉफ को मिलेगी पॉइंट आॅफ सेल मशीन ।

ग्वालियर । रेलवे कैशलेस मुहिम का विस्तार करते हुए अब जुर्माने को भी इसके दायरे में ला रहा है। इसके तहत अतिरिक्त किराया या जुर्माना भी डेबिट कार्ड से चुकाया जा सकेगा। इसके लिए टिकिट चेकिंग स्टॉफ को पॉइण्ट आॅफ सेल मशीनें दी जाएंगी।

ट्रेनों में भारी भीड़ के मद्देऩजर कई यात्री अनारक्षित श्रेणी का टिकिट लेकर आरक्षित कोच में चले जाते हैं। यहां वे टिकिट चेकिंग स्टाफ से बात कर खाली सीट्स आवंटित करा लेते हैं और इसके बदले दोनों प्रकार के टिकिट का अन्तर का भुगतान कर देते हैं। इसके लिए अभी तक टिकिट चेकिंग स्टॉफ एक मैनुअल रसीद बनाकर देते हैं, जिसमें सीट आवंटन का ब्यौरा व दी गई धनराशि का विवरण लिख दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेनों में चेकिंग के दौरान जो लोग अनाधिकृत रूप से यात्रा करते पकड़े जाते हैं, उनसे जुर्माना वसूल किया जाता है। जुर्माना न देने की स्थिति में उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया जाता है, जहां न्यायालय उन्हें दण्डित करता है। अब रेलवे इन दोनों प्रकार की स्थितियों के लिए डिजिटल भुगतान की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है।

इसके तहत टिकिट चेकिंग स्टॉफ पीईओएस मशीन साथ लेकर चलेंगे। यदि ट्रेन में कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त किराया या जुर्माना का डिजिटल भुगतान करना चाहता है, तो कार्ड स्वाइप कर या अंगूठा लगाकर ऐसा कर सकेगा। इसके बदले में भुगतान की इलेक्ट्रॉनिक रसीद दी जाएगी। ज्ञात हो कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी सभी टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई है।

Updated : 27 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top