Home > Archived > पेटीएम ऐप हुआ 10 करोड़ के पार डाउनलोड

पेटीएम ऐप हुआ 10 करोड़ के पार डाउनलोड

पेटीएम ऐप हुआ 10 करोड़ के पार डाउनलोड
X

नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफार्म पेटीएम ऐप का डाउनलोड 10 करोड़ के पार पहुंच गया है। पेटीएम ने जारी बयान में कहा कि प्ले स्टोर पर जारी महीने के दूसरे हफ्ते में 10 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे पेटीएम 10 करोड़ डाउनलोड की संख्या से आगे निकलने वाला देश का पहला पेमेंट ऐप बन गया है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि 10 करोड़ डाउनलोड को लेकर उनकी कंपनी काफी उत्साहित है। इस आंकड़े तक पहुंचना पेटीएम टीम के प्रयासों का नतीजा है। यह उपलब्धि भारत को डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी बनाने के पेटीएम के लक्ष्य को पाने में मजबूती देगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी बैंकिंग, लोन, बीमा और पेमेंट की सुविधा भी दे रही हैं। यह प्लेटफार्म उपयोगकतार्ओं को आॅनलाइन रिचार्ज और बिल भुगतान, मूवी टिकट बुक करने और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ यात्रा बुक करने की सेवा दे रहा है।

Updated : 28 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top