Home > Archived > देवी को भूलकर भी न चढ़ाए ये चीज़

देवी को भूलकर भी न चढ़ाए ये चीज़

देवी को भूलकर भी न चढ़ाए ये चीज़
X

घर में स्थित मंदिर में या किसी माँ देवी की मूर्ति को कभी भूलकर भी चंदन नहीं चढ़ाये। चंदन या तो भगवान शिव को चढ़ाया जाता है या फिर शालीग्राम भगवान को भी चंदन का अर्पण किया जा सकता है, लेकिन देवी मूर्ति को चंदन चढ़ाना शास्त्रोक्त रूप से बिल्कुल ही निषेध बताया गया है।


माँ देवी सौभाग्य की प्रतीक होती है इसलिये देवी को कुंकुम के साथ ही सुहाग की सामग्री अर्पण की जाये तो देवी प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी कर देती है। घर में स्थित मंदिर में अन्य देवताओं की मूर्ति के साथ ही भूलवश यदि देवी मूर्ति भी है तो भी चंदन चढ़ा देते है, इससे देवी की प्रसन्नता प्राप्त नहीं होती है, इसलिये इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिये। यदि विधि विधान के साथ ही शास्त्रोक्त विधि के साथ पूजन अर्चन की जाये तो ही उत्तम फल की प्राप्ति होती है, अन्यथा पूजन का फल प्राप्त होने में संदेह बना रहता है।

Updated : 22 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top