Home > Archived > अब 14 अप्रैल के बाद बजेंगी शहनाइयां

अब 14 अप्रैल के बाद बजेंगी शहनाइयां

अब 14 अप्रैल के बाद बजेंगी शहनाइयां
X

40 दिन तक शुभ कार्यों पर रोक
ग्वालियर|
होली 13 मार्च की है और 5 मार्च रविवार को होली का डांडा गड़ते ही होलिका अष्टक लग चुके हैं। इसके तुरंत बाद 14 मार्च से खरमास की शुरूआत हो जाएगी। इससे 40 दिनों तक वैवाहिक आयोजन व सभी तरह के शुभ कार्यों पर विराम लग चुका है। अब शुभ कार्यों की शुरूआत 16 अप्रैल से होगी। होली के ठीक आठ दिन पहले डांडा गाड़ा जाता है। इसके साथ ही होलिका अष्टक की शुरूआत हो जाती है। यह 13 मार्च को होली खिलने तक रहती है। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं। होलिका अष्टक समाप्त होने के बाद 14 मार्च से खरमास शुरू हो जाएगा, जो 14 अप्रैल तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी के अनुसार होलिका अष्टक को सूतक की तरह माना जाता है, जिसकी वजह से शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इसके बाद खरमास शुरू होने से 16 अप्रैल से ही वैवाहिक आयोजन सहित अन्य शुभ कार्य हो सकेंगे।

इन तिथियों में होंगे विवाह
अप्रैल में 15, 16, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30 में मई- 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 27, 31, जून में 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 27, 28, 30, जुलाई में 1, 2, 3, 4 आदि तारीखों में विवाह होंगे। ज्योतिषाचार्य श्री सोनी ने बताया कि होलिकाष्टक में विशेष पूजा, अनुष्ठान के साथ गृह प्रवेश, नववधु की विदाई जैसे कार्य प्रतिबंधित रहते हैं।

Updated : 6 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top