Home > Archived > सूबे में नई सरकार के गठन के बाद मिलेंगे मेट्रो स्मार्ट कार्ड

सूबे में नई सरकार के गठन के बाद मिलेंगे मेट्रो स्मार्ट कार्ड

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो ट्रेन के स्मार्ट कार्ड छपकर आ गए हैं और किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। वहीं, सूबे में विधान सभा के चुनाव चल रहे हैं, इसलिए अब नई सरकार के गठन के बाद ही मेट्रो के स्मार्टकार्ड मिलने शुरू होंगे। मेट्रो के एक ​वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 11 मार्च के बाद नई सरकार से मंजूरी लेकर एलएमआरसी मेट्रो का किराया भी जारी कर देगी। फिलहाल 26 मार्च से मेट्रो के कॉमर्शियल रन शुरू कराने के लिए एलएमआरसी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मेट्रो का शुरुआती किराया 10 रुपये प्रस्तावित है। मेट्रो का ट्रायल पूरा होने को लेकर भले ही सस्पेंस बरकरार है लेकिन एलएमआरसी अपनी तैयारियों में पीछे नहीं है। एलएमआरसी ने 26 मार्च से मेट्रो दौड़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को पहले दिन से यात्रा कराने के लिए एलएमआरसी टिकट व स्मार्ट कार्ड दोनों बेचेगा। यही नहीं एलएमआरसी ने करीब 50 हजार स्मार्ट कार्ड छपवाकर मंगा लिए हैं। इनकी बिक्री नई सरकार के कामकाज संभालने के बाद शुरू करा दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि टिकट की दरें भी निर्धारित कर दी है लेकिन वह अभी इसे सार्वजिनक करने से बच रहा है। सूबे में नए बनने वाले मुख्यमंत्री को लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित किराए की दरें दिखायी जाएंगी। उनकी सहमति के बाद एलएमआरसी किराया जारी करेगा। उन्होंने बताया कि अभी किराया जारी करने पर दिक्कतें आ सकती हैं और नई सरकार इसमें बदलाव कर सकती है। गौरतलब है कि 26 मार्च से मेट्रो के कॉमर्शियल रन शुरू कराने के लिए आरडीएसओं का ट्रायल सोमवार को भी जारी रहा। आरडीएसओ के इंजीनियरों की टीम ने मेट्रो को कई राउण्ड दौड़ाया। अभी तीन दिन और इस तरह का ट्रायल चलेगा। इसके बाद आंकड़ों को एकत्रित किया जाएगा,जिसके आधार पर रिपोर्ट बनायी जाएगी। अगले तीन दिन का ट्रायल काफी अहम होगा। इसी तीन दिनों में तय होगा मेट्रो 26 को चल पाएगी या नहीं। हालांकि एलएमआरसी के इंजीनियर अभी भी 26 मार्च को मेट्रो दौड़ाने को लेकर आश्वस्त हैं।

Updated : 7 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top