Home > Archived > अवैध बूचड़ खाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

अवैध बूचड़ खाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

घर में घुसकर दबंगों ने की अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष के साथ मारपीट

आगरा। अवैध रूप में पशुओं की हत्या करने पर रोकना व अवैध बूचडख़ाने का विरोध करना रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी को भारी पड़ गया। चुने की चक्की नोबस्ता थाना लोहामंडी क्षेत्र में अवैध रूप से बूचडख़ाने का विरोध करने पर मोहल्ले जल्लो, सल्लो, कल्लू, इरसाद, आस मोहम्मद आदि युवकों ने इरफान पर जानलेवा हमला कर दिया व उनके साथ छुरी चाकू, तमंचा के साथ घर में घुस कर मारपीट तक कर डाली। जिसमें इरफान कुरैशी के साथ उनकी बहन व भाई, भतीजा भी घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडीकल कराया। घटना के बाद थाने पर पहुंचे भाजपा महानगर महामंत्री अशोक पिप्पल, पुलिस ने कराया हे उक्त लोग बूचडख़ाना बंद होने से रंजिश मानते थे और ये लोग कह रहे थे की तुम्हारी बजह से हम लोगो की रोजी रोटी छिन गई हे थाने में पहुचने बाले माहमंत्री अशोक पिप्पल व हेमंत भोजवानी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अशफाक सेफी, पार्षद राजीव सिंह, जयराम कैम, डॉ अमित सिंह, समीर अब्बास, राजेश सूर्यवंशी आदि नेताओं ने पुलिस से दोषियों पर कार्रवाही की मांग की है।

Updated : 10 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top