Home > Archived > यूथ ब्रिगेड ने मनाया शिवाजी निर्वाण दिवस

यूथ ब्रिगेड ने मनाया शिवाजी निर्वाण दिवस

झांसी। राजा भइया यूथ ब्रिगेड उ.प्र. के जिला कार्यालय पर हिन्दू सम्राट शिवाजी महाराज का परम निर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिवाजी महाराज के चित्र पर डा. मधुपाल सिंह द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर डॉ. मधुपाल सिंह ने बताय कि शिवाजी महाराज ने हमेशा भारत वर्ष की स्वतंत्रता के लिये अपना पूरा जीवन अर्पण कर दिया था। उन्होंने मुगलों से जिस तरह का युद्ध लड़ा वह युद्ध आज भी अस्मरणीय है वह केवल महाराष्ट्र के लिये ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष की स्वतंत्रता के लिये अपना पूरा जीवन न्योछावर करते रहे। उनका इस बुन्देलखण्ड के लिये बड़ा योगदान रहा। उन्होंने बुन्देलखण्ड केसरी महाराजा छत्रसाल की हमेशा मदद की। यहां तक कि उन्हें अपनी तरह गौरल्या युद्ध के गुण भी सिखाये। जिससे महाराज छत्रसाल मुगलों से युद्ध लड़कर अपनी धरती की रक्षा के लिये हमेशा युद्ध करते रहे व विजय हुये। महाराजा शिवाजी जिस तरह युद्ध के महानतम व विशेषज्ञ थे उनके कौशल से मुगल हमेशा डरे रहते हैं। इस अवसर पर मुख्य रुप से कुं. लाखन सिंह, प्रदीप रायकवार, साकेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मंगल, अमित, नरेश सिंह, कुलदीप, सुनील श्रीवास, हरभजन अहिरवार, अभिषेक यादव, कपिल त्रिपाठी, फरहद खान, बादाम, संतराम वर्मा, हर्ष, यश, अंश, शादान मंसूरी, आदित्य आदि उपस्थित रहे।

Updated : 4 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top