Home > Archived > क्या आपने डाउनलोड किया ये खास ऍप

क्या आपने डाउनलोड किया ये खास ऍप

क्या आपने डाउनलोड किया ये खास ऍप
X

बैग या अलमारी में दस्तावेजों की बढ़ती संख्या से परेशान हैं तो Tiny Scanner एप आपके लिए खासा मददगार साबित हो सकता है। इससे आप दस्तावेजों को फोन से स्कैन कर न सिर्फ उन्हें फोन की इंटरनल मेमोरी, बल्कि कंप्यूटर और गूगल ड्राइव में भी सहेज सकते हैं। ‘टाइनी स्कैनर-पीडीएफ स्कैनर एप’ से फाइलों की सॉफ्ट कॉपी बनाना बेहद आसान है। एप खोलकर उसमें दिए कैमरे के विकल्प पर टैप करके सबसे पहले अहम दस्तावेज की फोटो खींचें।

आप चाहें तो इसमें से दस्तावेज का कुछ हिस्सा क्रॉप भी कर सकते हैं। इसके बाद फोटो को पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (पीडीएफ) में ‘सेव’ करने का विकल्प आ जाएगा। एप में अहम दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी पर पासवर्ड का सुरक्षा कवच लगाने और उसे दोस्तों से साझा करने का विकल्प भी दिया गया है।

‘टाइनी स्कैनर-पीडीएफ स्कैनर एप’ गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसे 4.7 रेटिंग मिली है और अभी तक यह 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे इंस्टॉल करने के लिए फोन में एंड्रॉयड 3.0 हनीकॉम्ब या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है।

Updated : 5 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top