Home > Archived > एन श्रीनिवासन एसजीएम वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े...

एन श्रीनिवासन एसजीएम वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े...

एन श्रीनिवासन एसजीएम वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े...
X


बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन लंदन से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आम सभा की विशेष बैठक में शामिल हो रहे है।

जिसके कारण लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार पात्रता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने आज पीटीआई से कहा, हां, श्रीनिवासन लंदन से स्काइप के ज़रिए बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। सवालों के जवाब के अनुसार इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि वह डिस्वालीफाई हैं या नहीं।

उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि उन्हें आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी लेकिन यह कभी स्पष्ट नहीं किया गया कि वह एसजीएम में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं या नहीं। बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी अब भी 71 साल के श्रीनिवासन के साथ मिलकर चुनौतीपूर्ण रवैया अपना रहे हैं।

श्रीनिवासन लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार डिस्वालीफाई हैं क्योंकि आयु सीमा 70 साल तक तय की गई है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष 72 साल के निरंजन शाह ने तो पिछले हफ्ते राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की बैठक भी बुलाई थी। यह देखना रोचक होगा कि बैठक में श्रीनिवासन की मौजूदगी का पता चलने के बाद प्रशासकों की समिति सीओए का रूख क्या होगा।

Updated : 7 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top