Home > Archived > स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे

स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे

स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे
X


नई दिल्ली। ट्राई नेटवर्क स्पीड की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल के महीने में रिलायंस जियो 4जी की स्पीड 19.12 मेगाबाइट प्रति सेकंड के साथ सबसे ज्यादा रही है।

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने वास्तविक समय के आधार पर माइस्पीड एप्पलिकेशन की सहायता से डेटा डाउनलोड की गति से जुड़ा डाटा इकट्ठा किया है।
रिलायंस जियो की अप्रैल के दौरान डाउनलोड स्पीड 19.12 एमबीपीएस थी। इससे पिछले महीने 18.48 एमबीपीएस थी। यह लगातार चौथी बार है जब जिओ की स्पीड अन्य नेटवर्क से ज्यादा रही है।

अप्रैल माह के लिए आइडिया सेलुलर नेटवर्क पर डाउनलोड की गति 13.70 एमबीपीएस, वोडाफोन नेटवर्क पर 13.38 एमबीपीएस, भारती एयरटेल की औसत डाउनलोड गति 10.15 एमबीपीएस रही। उल्लेखनीय है कि 16 एमबीपीएस की गति से एक फिल्म लगभग पांच मिनट में डाउनलोड की जा सकती है।

Updated : 5 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top