Home > Archived > इस राशि के जातक न धारण करें पन्ना

इस राशि के जातक न धारण करें पन्ना

इस राशि के जातक न धारण करें पन्ना
X

रत्न धारण करने के पहले किसी योग्य ज्योतिष या फिर रत्न विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ही लेना चाहिए। होता यह है कि किसी के कहने पर भी रत्न धारण कर लिया जाता है, जो संबंधित जातक के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है, इसलिए कोई भी रत्न धारण किया जाए, बगैर ज्योतिषी की सलाह से धारण न करे।

यहां बात हो रही है पन्ना रत्न की, जिसे धारण करने से निश्चित ही बुध ग्रह मजबूत होता है तथा व्यापार-व्यवसाय में भी मनोवांछित सफलता प्राप्त होने लगती है।

पन्ना रत्न को चांदी की धातु में धारण करने का विधान है लेकिन मेष लग्न के जातक को पन्ना धारण करना अशुभ माना गया है इसलिए मेष लग्न के जातक कभी भी पन्ना धारण करने की न सोचे।

Updated : 5 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top