Home > Archived > महिलाओं को मिला व्यक्तित्व को निखार के साथ योग का प्रशिक्षण 

महिलाओं को मिला व्यक्तित्व को निखार के साथ योग का प्रशिक्षण 

महिलाओं को मिला व्यक्तित्व को निखार के साथ योग का प्रशिक्षण 
X

गैलेक्सी इंस्टीट्यूट आॅफ लिविंग आट्र्स के तत्वाधान में आयोजित
आगरा। गैलेक्सी इंस्टीट्यूट आॅफ लिविंग आट्र्स द्वारा व्यक्तित्व को निखारने के लिए और लाइफ स्टाइल को आकर्षक बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा गया। गुरूवार को हावर्ड पार्क प्लाजा में आयोजित दो दिवसीय इस कार्यशाला का समापन हो गया।
कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को व्यक्तित्व निखार के टिप्स देतीं डाॅ. हिना गुप्ता।

कार्यशाला में वरिष्ठ दंतरोग विशेषज्ञ व व्यक्तित्व निखार विशेषज्ञ डाॅ. हिना कैंथ गुप्ता ने प्रतिभागियों को ग्रूमिंग के टिप्स दिए। डाॅ. हिना ने प्रतिभागियों को कम्यूनिकेशन स्किल्स, मेकअप, ड्रैसअप, फिटनेस एंड डायट, डायनिंग मैनर्स आदि के बारे में विस्तार से बताया। वहीं इंदौर की स्नेहा भदौरिया ने भी प्रतिभागियों को कान्फीडेन्स बिल्डिंग, कैटवाॅक के बारे में प्रशिक्षण दिया। राखी कौशिक ने योग और जूम्बा की जानकारी महिलाओं को वर्तमान परिवेश में व्यक्त्वि निखार के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं उपस्थित रहीं। धन्यवाद गैलेक्सी इन्स्टीटयूट के निर्देशक प्रिंयाक धाकड़ ने दिया।

Updated : 9 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top