Home > Archived > पाकिस्तान ने कुलभूषण मामले की सुनवाई तेज करने को कहा

पाकिस्तान ने कुलभूषण मामले की सुनवाई तेज करने को कहा

पाकिस्तान ने कुलभूषण मामले की सुनवाई तेज करने को कहा
X

हेग। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण (आईसीजे) से भारतीय कथित जासूस कुलभूषण जाधव मामले की जल्द और स्वतंत्र सुनवाई की मांग की है और इसके लिए त्वरित समय तालिका अपनाए जाने की इच्छा जाहिर की है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि इस मामले में अदालत के अध्यक्ष से प्रक्रियागत मामलों पर चर्चा कर चुके हैं।

पाकिस्तान के महान्यायवादी कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, जाधव मामले पर समय सीमा पर चर्चा के लिए भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों की आईसीजे के अध्यक्ष रॉनी अब्राहम के साथ बैठक हो चुकी है। इसमें कहा गया, ‘‘यह सुनवाई नहीं थी इसलिए मामले के गुण-दोष पर पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुलाकात का उद्देश्य प्रक्रियागत मामलों पर चर्चा करना भर था।’’

Updated : 9 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top