Home > Archived > अब बोट क्लब में साफ पानी में होगा नौकायान

अब बोट क्लब में साफ पानी में होगा नौकायान

अब बोट क्लब में साफ पानी में होगा नौकायान
X

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को मिली स्वीकृति

ग्वालियर। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में अब बोट क्लब स्वर्णरेखा में स्वच्छ पानी भरकर उसमें नाव चलाने की योजना है। इसके लिए एक एम.एल.डी. क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति हो चुकी है। यह प्लांट लग जाने से बोट क्लब के साथ ही जल विहार व बैजाताल आदि स्थानों पर भी चार से पांच लाख लीटर साफ पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि फूलबाग क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें पर्यटन विभाग द्वारा भी फूलबाग क्षेत्र को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिसमें बैजाताल एवं जल विहार में साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए 20 लाख रुपए का बजट रखा गया है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा भी बोट क्लब एवं जल विहार में साफ पानी के लिए एक एम.एल.डी. क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रकार अब नगर निगम द्वारा उक्त राशि पर्यटन विभाग से प्राप्त कर एक एम.एल.डी. क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए महापौर परिषद से स्वीकृति मिल चुकी है।


Updated : 13 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top