Home > Archived > जीएसटी आने के बाद फोर्ड इंडिया ने कितने दाम घटाए, जानिए.....

जीएसटी आने के बाद फोर्ड इंडिया ने कितने दाम घटाए, जानिए.....

जीएसटी आने के बाद फोर्ड इंडिया ने कितने दाम घटाए, जानिए.....
X


नई दिल्ली।
फोर्ड इंडिया ने जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। फोर्ड इंडिया ने वाहनों का दाम तत्काल प्रभाव से 4.5 प्रतिशत तक घटाने का फैसला किया है।

हम आपको बता दें कि दाम में कटौती राज्यवार अलग-अलग होगी लेकिन सबसे अधिक कटौती मुम्बई में कंपनी की एसयूवी इंडेवर में होगी। मुम्बई में यह गाड़ी तीन लाख रूपये तक सस्ती होगी। वहीं फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, 'हम विविध श्रेणियों में 4.5 प्रतिशत तक की कटौती का लाभ देंगे।' साथ ही दिल्ली में हैचबैक फीगो का मूल्य 2000 रूपये, एसयूवी इकोस्पोर्ट का मूल्य 8000 रपये तक कम हो गया। एसयूवी इंडेवर का दाम 1.5 लाख रुपये तक घटा दिया गया है। वहीं मुम्बई में दाम फीगो पर 28000 रुपये से लेकर इडेवर पर तीन लाख रुपये तक घटाया गया है।

कंपनी हैचबैक फीगो से लेकर प्रीमियम एसयूवी इंडेवर तक विविध श्रेणियों की गाडि़यां बेचती हैं। उनकी कीमतें 4.75 लाख रुपये से लेकर 31.5 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी, टोयोटा, जगुआर लैंड रोवर और बीएमडब्लयू जैसी कई बड़ी कंपनियां पहले ही जीएसटी राहत के तहत दाम घटा चुकी हैं।

Updated : 4 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top