Home > Archived > आज से सावन का महीना शुरू, शिवालयों में भक्तों की भीड़

आज से सावन का महीना शुरू, शिवालयों में भक्तों की भीड़

आज से सावन का महीना शुरू, शिवालयों में भक्तों की भीड़
X


ग्वालियर। श्रावण मास (सावन का माह) आज दस जुलाई सोमवार से शुरू हो गया है। ज्योतिषाचार्य डॉ. एस.सी. जैन के अनुसार श्रावण मास सात अगस्त को सावन शुक्ल पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार कुंवारी कन्याएं अच्छे वर के लिए और विवाहित सुहाग की सलामती के लिए सावन के सोमवार व्रत करती हैं।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस सावन में पांच सोमवार पड़ने जा रहे हैं। पांच सोमवार के पड़ने से जल वर्षा अधिक होगी और खेती भी अधिक होगी। इस बार के सोमवार 10, 17, 24, 31 जुलाई और सात अगस्त को हैं।

ऐसे करें पूजा

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सोमवार के दिन व्रत करने वाले लोग सूर्योदय से पहले उठकर स्रान करें एवं सफेद वस्त्र धारण करके शिवजी की पूजा अर्चना करें। उन्होंने बताया कि इस व्रत को सभी उम्र और वर्ग के लोग कर सकते हैं। इस व्रत को करने से सभी की हर मनोकामना पूरी होती है।

Updated : 8 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top