Home > Archived > ममता बनर्जी ने कहा - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई का छापा है राजनीतिक प्रतिशोध

ममता बनर्जी ने कहा - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई का छापा है राजनीतिक प्रतिशोध

ममता बनर्जी ने कहा - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई का छापा है राजनीतिक प्रतिशोध
X


कोलकाता।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई कार्यवाई करार देते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में राजग सत्ता से बाहर हो जाएगा।

ममता ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि यह भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्यवाई के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

आपको बता दें कि ममता ने कहा, उनके पास दो काम हैं। एक, विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना और दूसरा, बाहरी लोगों को लाकर उन्हें दंगे शुरू करने के काम में लगाना। साथ ही उन्होंने कहा, साल 2019 में भाजपा की केंद्र में सत्ता से छुट्टी हो जाएगी।

Updated : 8 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top