Home > Archived > एसएसबी में राजपत्रित अधिकारियों के 36 प्रतिशत पद खाली

एसएसबी में राजपत्रित अधिकारियों के 36 प्रतिशत पद खाली

एसएसबी में राजपत्रित अधिकारियों के 36 प्रतिशत पद खाली
X

स्वदेश वेब डेस्क। भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) में राजपत्रित अधिकारियों की 36 प्रतिशत रिक्त है, जहां 2215 राजपत्रित अफसरों की निर्धारित संख्या में 815 पद खाली हैं। भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में 2094 राजपत्रित अफसरों की निर्धारित संख्या में 573 पद (27 प्रतिशत) खाली हैं। यह जानकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार के उप सचिव आरबीएस नेगी ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई के तहत मांगी सूचना के तहत दी है।

एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ तथा असम राइफल की छह केन्द्रीय सुरक्षा बलों में राजपत्रित अफसरों की कुल 17967 निर्धारित संख्या में 2892 पद (16 प्रतिशत) रिक्त हैं, जिसमें सबसे अच्छी स्थिति सीआरपीएफ की है, जहां 5513 गजेटेड अफसरों के पद में 485 पद (आठ प्रतिशत) खाली हैं।

इनकी तुलना में केन्द्रीय सुरक्षाबलों में अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) तथा सिपाहियों की स्थिति बेहतर है। 961580 एसओ तथा सिपाहियों की कुल संख्या में 61368 पद खाली हैं, जो कुल पद का छह प्रतिशत है। यहां भी सबसे अधिक बुरी स्थिति एसएसबी की है, जहां 96643 एसओ तथा सिपाहियों की कुल संख्या में 20581 पद (21 प्रतिशत) रिक्त हैं। सीआरपीएफ की स्थिति सबसे अच्छी है जहां 312882 एसओ तथा सिपाहियों की कुल संख्या में मात्र 13276 पद (चार प्रतिशत) रिक्त हैं।

Updated : 29 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top