Home > Archived > महिला आईटीआई कोरबा में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

महिला आईटीआई कोरबा में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

महिला आईटीआई कोरबा में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित
X

कोरबा। अधीक्षक महिला आईटीआई कोरबा ने बताया कि संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु 21 जून से सात जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।

तय समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों का संचालनालय स्तर से मेरिट सूची जारी कर प्रवेश की कार्रवाई करने पश्चात बचे हुए रिक्त सीटों पर व्यवसायवार संस्था द्वारा पुनः ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। सीविंग टेक्नोलॉजी (अनुसूचित जनजाति)-11 फ्री सीट, सीविंग टेक्नोलॉजी (सामान्य) 09 फ्री सीट एवं सीविंग टेक्नोलॉजी (सामान्य) 05 पेंमेंट सीट व्यवसाय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप संस्था के नोटिस बोर्ड में देखा जा सकता है। संबंधित व्यवसायों में प्रवेश हेतु 10 वीं पास होना अनिवार्य है। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदक फ्री शीट हेतु 15 रुपये एवं पेमेंट शीट हेतु 25 रुपये, अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदक फ्री शीट हेतु दस रुपये, पेमेन्ट शीट हेतु बीस रुपये रेखांकित पोस्टल आर्डर अथवा चालान की मूल प्रति लगाकर आवेदन पत्र आठ अगस्त 2017 को कार्यालयीन समय सायं साढ़े पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु संस्था के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Updated : 4 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top