Home > Archived > मच्‍छरों को दूर भगाने वाला ये स्‍मार्टफोन

मच्‍छरों को दूर भगाने वाला ये स्‍मार्टफोन

मच्‍छरों को दूर भगाने वाला ये स्‍मार्टफोन
X


स्वदेश वेब डेस्क। स्‍मार्टफोन कंपनियां लगातार नई टेक्‍नोलॉजी पेश कर लोगों को ज़िंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन साउथ कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन के7आई पेश कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन मच्छरों को पास नहीं आने देता है। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अमित गुजरात ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस फोन में मच्छर को दूर भगाने वाली एक डिवाइस है जो कि हमारे कुछ टीवी व एसी में पहले से ही आ रही है।

बता दें कि कंपनी इस फोन के प्रति ग्राहकों के रुख के आधार पर अन्य स्मार्टफोन में इसे शामिल करने के बारे में फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि इस डिवाइस में अल्ट्रासोनिक आवत्ति का इस्तेमाल होता है जो कि मनुष्यों के लिए सुरक्षित है लेकिन मच्छरों को दूर रखती है। उन्होंने दावा किया कि इसका दायरा लगभग एक मीटर का है और इसमें कोई हानिकारक उत्सर्जन नहीं होता। कंपनी के इस के7आई स्मार्टफोन की कीमत 7990 रुपये है। इसमें 2जीबी रैम, 16 जीबी मैमोरी, 8 एमपी कैमरा व 2500 एमएएच की बैटरी है।

Updated : 28 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top