Home > Archived > ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए मंदसौर में बनेगा सब स्टेशन

ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए मंदसौर में बनेगा सब स्टेशन

ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए मंदसौर में बनेगा सब स्टेशन
X

मंदसौर। रेल मंडल के रतलाम नीमच सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन के दौरान तीस एमवीए क्षमता के सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे रेलों का परिचालन तेज गति से किया जा सकेगा। रेलवे ने मार्ग में पोल व सब स्टेशनों के प्रारंभिक काम शुरू कर दिए है। बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित होने वाले सब स्टेशनों की क्षमता सामान्य से अधिक रहेगी। रेल मंडल का इस तरह का पहला प्रयोग है। योजना में रतलाम से चित्तौडगढ़ तक कुल चार सब स्टेशन स्थापित होंगे। पहले चरण में रतलाम नीमच 132 किमी में तीन सब स्टेशन बनेगे।

चारों सब स्टेशन जावरा, मंदसौर, नीमच और चित्तौडगढ़ में स्थापित करने की योजना है। नए सब स्टेशन में हर एक की क्षमता तीस एमवीए रहेगी। जबकि रेल मंडल के अन्य सेक्शनों में अब तक बीस एमवीए क्षमता के सब स्टेशन स्थापित है।
टीआरडी विभाग के कर्मचारी बताते हैं कि कम क्षमता के सब स्टेशनों से मंडल ने रेल परिचालन में सप्लाय की दिक्कत आ रही है, गति पर्याप्त होने से यात्रियों को गंतव्य पर जल्दी पहुंचने का लाभ होगा। रेलवे को ईधर खर्च में तीस से चालिस फीसदी बचत होगी।

Updated : 8 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top