Home > Archived > मालगाड़ियों में अब गार्ड की जगह ईओटीटी सेंसर करेगा बोगियों की निगरानी

मालगाड़ियों में अब गार्ड की जगह ईओटीटी सेंसर करेगा बोगियों की निगरानी

मालगाड़ियों में अब गार्ड की जगह ईओटीटी सेंसर करेगा बोगियों की निगरानी
X

लखनऊ। रेलवे जल्द ही माल गाड़ियों में गार्ड की जगह एंड आफ टेलीमेट्री (ईओटीटी) सेंसर लगाया जाएगा। यह सेंसर चालक का मालगाड़ी की अंतिम बोगी से संपर्क बनाए रखेगा।

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ियों में गार्डों की तैनाती जल्द ही बंद करके उनकी जगह एंड आफ टेलीमेट्री सेंसर लगाया जाएगा। इस सेंसर का परीक्षण किया गया, जिसे रेलवे ने सफल घोषित किया है। उन्होंने बताया कि ईओटीटी सेंसर मालगाड़ी में गार्ड की तरह काम करेगा और सभी बोगियों की जानकारी चालक को देगा।

दरअसल मालगाड़ियों के आखिरी डिब्बे में अभी गार्ड की तैनाती की जाती है। यह गार्ड अंतिम डिब्बे में बैठकर मालगाड़ी के सभी डिब्बों पर नजर रखता है। गार्ड और चालक के बीच लगातार वाकीटॉकी से संपर्क बना रहता है, लेकिन अब गार्ड की जगह ईओटीटी सेंसर लगाया जाएगा जिससे गार्ड तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Updated : 10 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top