Home > Archived > भारतीय चित्र साधना ने शुरू की “नॉलेज सीरीज”

भारतीय चित्र साधना ने शुरू की “नॉलेज सीरीज”

भारतीय चित्र साधना ने शुरू की “नॉलेज सीरीज”
X

“नॉलेज सीरीज” भाग 1 - हिंदुत्व क्या है ?

ग्वालियर, न.सं.। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय चित्र साधना द्वारा प्रस्तुत वीडियो नॉलेज सीरीज के रूप में एक नया मंच देने जा रहा है। संघ का मानना है कि जिस तरह से देश की कला, संस्कृति को नष्ट करने का कुचक्र चलाया जा रहा है उसे देखते हुए भारतीय कला संस्कृति के बारे में युवाओं को परिचित कराने हेतु कुल नौ भागों की वीडियो नॉलेज सीरीज शुरू की गई है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य के भारतीय संस्कृति से जुड़े सवालों के जवाब सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल वीडियो के माध्यम से युवाओं को देंगे। इसी कड़ी के प्रथम भाग ‘‘हिंदुत्व क्या है’’ वीडियो का प्रसारण किया गया है, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फेसबुक पेज एवं स्वदेश की वेबसाईट पर भी देख सकते हैं।

Updated : 2 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top