Home > Archived > 17 दिन तक चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी

17 दिन तक चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी

17 दिन तक चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी
X

लावा ने ‘डिजाइन इन इंडिया’ के तहत एक नया स्मार्टफोन LAVA prime X पेश किया है। इसे डिजाइन टीम ने चीन में एक साल की ट्रेनिंग के बाद पेश किया है। ‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत बनाया गया लावा का यह पहला फोन अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया जाएगा।


इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 17 दिन का बैकअप देगी। इसकी कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1,499 रुपए में सेल किया जाएगा। वहीं इसके साथ 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी।

लावा ने साल 2016 में नोएडा में अपना डिजाइन सेंटर सेटअप किया था। इसके साथ ही कंपनी साल 2021 तक लावा मोबाइल की पूरी रेंज की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करने के मकसद के साथ आगे बढ़ रही है।

लावा की डिजाइन टीम की ट्रेनिंग मैकेनिकल, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिजाइन की थी। टीम को पूरी ट्रेनिंग चीन में दी गई। लावा ने पहले ही अपनी जेड सीरीज के चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें Z60, Z70, Z80 और Z90 शॉमिल हैं।

Updated : 28 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top